बड़कागांव : रविवार को बड़कागांव के चिरैया नदी के पास एक बाइक सवार युवक, एक कार के टक्कर से दुर्घटनाग्रस्त हो गया था l बाइक सवार पप्पू कुमार बुरी तरीके से घायल हो गया था जिसे बडकागांव सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर किया गया और अभी रांची के रामप्यारी हॉस्पिटल में आईसीयू में भर्ती है । इस मामले में बाइक सवार पप्पू कुमार की मां शीला देवी ने बड़कागांव थाने में 13/03/2025 को एक आवेदन दिया है, जिसमें कार चालक पर नशे में गाड़ी चलते हुए बाइक को टक्कर मारने का आरोप लगाया गया है और प्रशासन से न्याय की गुहार की गई है l आपको बता दें की 9 मार्च दिन रविवार को शाम 7:30 बजे धर्मेंद्र कुमार, पिता कुलेश्वर साहू, ग्राम डोकाटाड , पोस्ट गोसाई बलिया, थाना बड़कागांव का निवासी, अपनी कार JH01FM 4472 (पिला नo प्लेटें ) से बडकागांव से सांड की ओर जा रहे थे और पप्पू कुमार, पिता सरोज कुमार, उम्र 30 वर्ष , सांड से बड़कागांव की ओर अपनी बाइक में आ रहे थे l पप्पू कुमार की मां ने जो आरोप लगाया है उसमें कहा गया है की चिरैया नदी के पास नशे में धुत कार चालक ने हमारे बेटे को टक्कर मार दिया और मौके से फरार हो गया l पीछे से आ रहे हैं पप्पू कुमार के कुछ साथीयों ने उन्हें बड़कागांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, आपको बता दें, पप्पू कुमार के सिर में अंदरुनी गंभीर चोट लगी है जिनका ऑपरेशन किया गया है ,दाहिना हाथ फैक्चर हो गया है, छाती में भी चोट लगी है और दाहिना पैर टूट गया हैl डॉक्टर फिलहाल खतरे से बाहर बता रहें हैं , परंतु डॉक्टर ने कहा पहले की तरह अब उनकी जिंदगी नॉर्मल नहीं रह जाएगी l दुर्घटना के एक सप्ताह बित जाने के बावजूद भी पप्पू कुमार ना तो बोल पा रहे हैं और न ठीक से किसी को पहचान पा रहे हैं उनकी हालत काफी नाजुक बताई जा रही है l पप्पू की मां शीला देवी ने प्रशासन से शराब के नशे में गाड़ी ड्राइव करने वाले चालक सह कार मालिक धर्मेन्द्र कुमार पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है । वहीं प्रशासन ने दुर्घटनाग्रस्त कार और मोटरसाइकिल को अपने कब्जे में ले लिया है और घटना कैसे घटी इसकी वास्तविकता की छानबीन की जा रही है ।
