श्रद्धा व उल्लास के साथ हुआ मां दुर्गे की प्रतिमा का विसर्जन

360° Ek Sandesh Live Religious

Mustfa

मेसरा: राजधानी रांची के बीआईटी मेसरा इलाके में श्रद्धा व उल्लास के साथ माता दुर्गा की प्रतिमा के विसर्जन स्थानीय जलाशयों में किया गया। बांध गाड़ी दुर्गा पूजा समिति, महाशक्ति दुर्गा पूजा समिति शिवजी चौक बूटी, नव युवक संघ दुर्गा पूजा समिति बूटी, बीआइटी दुर्गा पूजा समिति, विकास दुर्गा पूजा समिति, गेतलातू,चारी हुजीर, खटंगा, लालगंज, सुगनू, खेलगांव अपार्टमेंट के अलावे अन्य स्थानों पर स्थापित दूर्गा, लक्ष्मी सरस्वती, गणेश, कार्तिक की प्रतिमा का विसर्जन जुलूस में विशेष रूप से महिलाएं भक्ति गानों पर एक दूसरे को गुलाल लगाकर जालाश्यों तक गई। जुलूस में सदर थाना, खेल गांव व बीआईटी मेसरा थाना पुलिस साथ साथ चल रही थी।