Mukesh Kumar
नामकुम: घोष बंग समाज कि ओर से दशमी के अवसर पर सदाबाहर चौक स्थित दुर्गा मंदिर सिंदूर खेला महोत्सव का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान बंग समाज के सभी सदस्य महिलाएं व पुरूष गाजे-बाजे के साथ चायबगान स्थित मां कालीबाड़ी से होते हुए सदाबहार चौक मां दुर्गा मंदिर पहुंचे, जहां पर सैकड़ों की संख्या में महिलाए ने मां दुर्गा मंदिर प्रागंण में पूजा अर्चना करने के पश्चात सभी महिलओं ने नृत्य करते हए सिंदूर लगाते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाया। इस मौके पर मुख्य अतिथि में खिजरी विधायक राजेश कच्छप को घोष बंग समाज कि ओर से चुनरी व सिंदूर लगाया। इस मौके पर विधायक ने राजेश कच्छप सभी बंग समाज के सदस्यों को बधाई दी।
कार्यक्रम को सफल बनाने में घोष बंग समाज के अध्यक्ष बिमल घोष, सचिव राजू घोष, कोषाध्यक्ष प्रदीप घोष व बबन घोष, सरंक्षक चंचल घोष, दीलीप घोष, सहदेव घोष, प्रभात झा, बापी घोष, मिताइ घोष, दिलीप पुरोहित, मोना घोष, भास्कर गोराई वीरेन गोराई, मीरा घोष, छोटू घोष रीना घोष, रिकूं घोष, गोरी घोष, मीठू घोष, सोनाली घोष सहित अन्य घोष बंग के समाज के लोग शामिल थे।