Eksandeshlive Desk
पूर्वी सिंहभूम : गोलमुरी थाना क्षेत्र के बजरंगनगर में शनिवार देर रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। स्वर्गीय गणेश शर्मा के घर से चोरों ने करीब पांच लाख रुपये मूल्य के गहने, पांच मोबाइल फोन और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। घटना के समय घर के सभी सदस्य गहरी नींद में सोए हुए थे। जानकारी के अनुसार, चोरी की यह वारदात रात करीब 1:30 बजे से 4 बजे के बीच की है। चोर घर की खिड़की तोड़कर अंदर दाखिल हुए और अलमारी में रखे कीमती सामान और नकदी लेकर फरार हो गए। सुबह जब परिवार के सदस्यों की नींद खुली, तो घर का सारा सामान बिखरा पड़ा मिला और चोरी की घटना का खुलासा हुआ।
बजरंगनगर इलाके में दहशत और नाराजगी का माहौल : घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने तत्काल गोलमुरी थाना पुलिस को रविवार को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और स्वर्गीय गणेश शर्मा के पुत्र सुजीत शर्मा एवं रंजीत शर्मा के बयान पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके। इस वारदात से बजरंगनगर इलाके में दहशत और नाराजगी का माहौल है। स्थानीय लोगों ने रात के समय पुलिस गश्ती बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने की मांग की है। गोलमुरी थाना प्रभारी संजय सुमन ने बताया कि चोरी की लिखित शिकायत प्राप्त हुई है और पुलिस जांच में जुटी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर घटना का खुलासा किया जाएगा।