घर में घुसकर अश्लील हरकत करने का मामला थाना पहुंचा

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

गुमला : होली के दूसरे दिन रविवार को रात्रि तकरीबन 10:45 बजे गुमला कदमटोली वार्ड न.- 1 में किराए के मकान में रह रही 40 वर्षीय सीतामुनी देवी को उसके पति के गैर मौजूदगी में मुहल्ले के ही चार युवकों ने शराब के नशे में धूत होकर उसके घर में घुसकर उसकी साड़ी और ब्लाऊज़ को फाड़कर पूरे शरीर में अबीर लगा दिया गया तथा हल्ला करने पर उसके मुंह में रूमाल को ठुसकर उसके कान वाला सोने की झुमका को नोच लिए तथा पर्स में रखे पैंतिस सौ रुपए को छिनकर किसी को बताने पर जान मार कर कुंवा में फेंकने की धमकी देने का मामला आज गुमला थाना पहुंच गया है तथा थाना द्वारा जांच एवं कारवाई प्रारम्भ कर दिया गया है l पीड़िता ने आवेदन की प्रति पुलिस अधीक्षक को भी दि है l

पीड़िता ने आवेदन में उल्लेख कि है कि मैं सीतामुनी देवी पति श्री राकेश कुमार राय ग्राम कदमटोली का रहने वाली हुं , मैं कदमटोली का मुकेश प्रधान का  घर में लगभग दो वर्षों से किराये का मकान में रहती हूं, कल दिनांक 16-03-2025 दिन रविवार को रात्रि लगभग 10:45 बजे जब मेरे पति घर में नहीं थे उस समय नशे की धूत में संदीप प्रधान पिता चौठा प्रधान, अमरनाथ प्रधान पिता मंगरा प्रधान, शकु प्रधान पिता स्व. जितिया प्रधान, सोनु प्रधान पिता स्व. बलबीर प्रधान चारो ग्राम कदमटोली, थाना वो जिला गुमला आये और दरवाजा को पिटने लगे और जैसे ही मैं दरवाजा खोली सभी चारो मेरे ऊपर टूट पड़े तथा साड़ी और ब्लाऊज़ को फाड़ दिए तथा जमीन में पटककर मेरे पूरे शरीर में गलत नियत से अबीर लगाने लगे तो मैं हल्ला करने लगी तो मेरे मुंह में रूमाल ठुसकर मेरे कान का सोने का झुमका तथा पर्स में 3500/- रू. छिनकर भागने लगे तथा कहीं बताने पर जान मारकर कुंवा में फेक देने का धमकी देकर भागने लगे, मैं भी भागकर हल्ला करते हुए भलदम चट्टी बगल मुहल्ले में गई और वहां के शिबू गोप, धरमु गोप तथा भोला दास को घटना की बात बताई जो मुझे घर तक छोड़ आए तथा मेरे पति जो झरगांव (टोटो) नानी के यहां थे, खबर कर बुलाये और आज सुबह थाना में मामला दर्ज कर रही हुं, इस घटना से हम सभी परिवार को भय व्याप्त है, इसीलिए इस पर कानूनी कार्रवाई किया जाय l

Spread the love