Eksandeshlive Desk
गिरिडीह : चाकू मारकर युवक की हत्या करने के मामले में गिरिडीह पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रविवार को मुख्य आरोपित सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया है। अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
बताया गया कि बीते मुफस्सिल थाना क्षेत्र थाना क्षेत्र के चिलगा गांव के पास शनिवार शाम में कबीरबाद कॉल माइंस में ब्लास्टिंग दौरान आउटसोर्सिंग कम्पनी के कर्मी और कुछ अन्य लोगों के जरिये माइंस के पास घूमने आए बाइक सवार कुछ युवकों को हटने को कहा। इस पर बाइक सवार युवकों ने आक्रोशित होकर दामोदर यादव सहित अन्य लोगों से गाली-गलौज करने लगा। थोड़ी देर बाद करीब एक दर्जन युवक पहुंचे और घर के बाहर बैठे दामोदर गोप (35) पर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिससे इलाज के क्रम में दामोदर गोप की मौत हो गई।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस कांड को अंजाम देने वाले और दामोदर के पेट में चाकू मारने वाले मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त की गिरफ्तारी उस वक्त की गई जब वह जिले से भागने के फिराक में था। मुख्य अभियुक्त के पास से हमले में इस्तेमाल चाकू को भी बरामद कर लिया गया है। बताया गया कि मुख्य आरोपी मो तौफिक पुराना अपराधी है और हाल के दिनों में ही जेल से छूटा है। एसडीपीओ जीतवाहन ने बताया कि घटना की सूचना के बाद से लगातार कार्रवाई हो रही है। टीम छापेमारी कर रही है। सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें मुख्य आरोपी को चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया है।