Eksandeshlive Desk
गिरिडीह : गिरिडीह पुलिस साइबर अपराध पर लगाम लगाने को लेकर लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में एक दर्जन साइबर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से 19 मोबाइल फोन के साथ 33 सिम काडर्, 5 बाइक और 2 लाख 19 हजार नगद बरामद किया गया है। गुरुवार को एसपी दीपक कुमार शर्मा और साइबर डीएसपी संदीप सुमन ने प्रेस वार्ता कर पूरे मामले की जानकारी देते हुए गिरफ्तार सारे अपराधियों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि एक साइबर अपराधी दीपक वर्मा, यूपी के गोंडा जिले का रहने वाला है। इस दीपक की मौसी देवघर के झिल्लुवा गांव की रहने वाली है। एसपी ने बताया कि दीपक वर्मा को उसके मौसेरे भाई सच्चिदानंद कुमार ही बरगलाकर साइबर अपराध में लाया। इसके लिए सच्चिदानंद दीपक वर्मा को 15 000 हजार रुपए महीने देने की बात कही थी। गिरफ्तार अपराधियों में गिरिडीह जिले के अहिल्यापुर थाना अंतर्गत कोलडीह निवासी पवन राना, गांडेय थाना क्षेत्र के भुरकुड निवासी शमशाद अंसारी, सज्जाद अंसारी, फुलजोरी गांव के सलामत अंसारी, बेंगाबाद थाना क्षेत्र के महदैया गांव निवासी नितेश कुमार, पंकज मंडल, अहिल्यापुर के पिपरा सिंह निवासी मुकेश मंडल, गांडेय थाना क्षेत्र के रस कुटो निवासी निर्मल मंडल, रूपेश मंडल, ताराटांड़ क्षेत्र के सोहन मंडल शामिल हैं। एसपी श्री शर्मा ने बताया कि सारे अपराधी अलपेमिक्स एनीदेशक टीमवीअर का लिंक भेज कर गर्भवती महिलाओं के परिजनों से इंस्टॉल कर उनके बैंक खाते से पैसे की ठगी करते थे। अपराधी इतने शातिर थे कि यह सारे अपराधी डाटा उपलब्ध कराने वाली कंपनी के प्रतिनिधि से मिली भगत कर बैंक खाता धारकों के नंबर तक जुगाड़ कर लेते थे। सारा काम फर्जी एटीएम एवं फर्जी सिम कार्ड के माध्यम से करते थे।