गिरिडीह से दो साइबर अपराधी गिरफ्तार

Crime

Eksandeshlive Desk

गिरिडीह : गिरिडीह साइबर पुलिस ने साइबर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार साइबर अपराधियों में जमुआ थाना इलाके के प्रतापपुर गांवनिवासी रोहित शर्मा और रंजीत यादवशामिल है। इनके पास से एक बाइक, दो मोबाइल और आठ सिम कार्ड बरामद किया गया है।

साइबर डीएसपी आबिद खान ने गुरुवार को बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी। इसी आधार पर छापेमारी करते हुए पुलिस ने दोनों को दबोचा है। पूछताछ के क्रम अपराधियों ने बताया कि वे दोनों गूगल और फोन पे में कोई भी अनजान नंबर डालकर उस नंबर पर कॉल करते थे। इसके बाद लोगों को झांसे में लेकर उनसे ठगी करने का काम करते थे। साथ ही दोनों अपराधी ऑनलाइन गेम एप के जरिए भी ठगी करने का काम करते रहे हैं।

Spread the love