ग्लोबल ट्रेवल्स कंपनी ने लालच देकर ठगे करोड़ों रुपये, गुस्साए लोगों ने ऑफिस में की तोड़फोड़

Crime

कंपनी ने इलाके के लोगों को जल्दी मुनाफे का लालच देकर अपने जाल में फंसाया

Eksandeshlive Desk

पूर्वी सिंहभूम : आजाद नगर थाना और कपाली ओपी क्षेत्र के मुस्लिम बहुल इलाकों में एक बड़ा ऑनलाइन निवेश घोटाला सामने आया है, जिसने सैकड़ों परिवारों की जमा पूंजी डुबा दी। ग्लोबल ट्रेवल्स नामक एक ऑनलाइन वेबसाइट ने नेटवर्क मार्केटिंग और लकी ड्रॉ के नाम पर लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कंपनी ने इलाके के लोगों को जल्दी मुनाफे का लालच देकर अपने जाल में फंसाया। जानकारी के अनुसार, वेबसाइट कुछ महीनों पहले शुरू की गई थी। इसमें लोगों को बताया जाता था कि यदि वे 1800 रुपये से लेकर लाखों रुपये तक निवेश करेंगे, तो हर सप्ताह उन्हें निश्चित मुनाफा मिलेगा। इतना ही नहीं, अगर वे अपने रेफरल लिंक से दूसरों को जोड़ेंगे तो उन्हें अतिरिक्त बोनस और गिफ्ट भी दिए जाएंगे। यही नहीं, लोगों का भरोसा जीतने के लिए कंपनी ने लकी ड्रॉ के ज़रिए फ्रिज, एसी, कूलर और गोल्ड कॉइन जैसे आकर्षक उपहार भी बांटे। इससे कई लोग लालच में आकर इस योजना में निवेश करते चले गए।

पूरे घोटाले की रकम करोड़ों रुपये में बताई जा रही : इसी बीच, शनिवार की रात अचानक वेबसाइट पर एक नोटिफिकेशन आया—“तकनीकी कारणों से रेडीम (पैसे निकालना) अस्थायी रूप से बंद है। यह संदेश देखते ही निवेशकों में हड़कंप मच गया। इसके बाद सैकड़ों लोग ओल्ड पुरुलिया रोड स्थित जेसु भवन के पास शॉपिंग सेंटर अपार्टमेंट पहुंचे, जहां ग्लोबल ट्रेवल्स का दफ्तर बताया जा रहा था। लेकिन जब वहां पहुंचे तो देखा कि ऑफिस पूरी तरह खाली पड़ा है और कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था। इस दौरान मंगलवार को गुस्साए निवेशकों का सब्र टूट गया और उन्होंने कार्यालय में जमकर तोड़फोड़ कर दी। वहां रखे इलेक्ट्रॉनिक सामान फ्रिज, एसी, पंखे और कंप्यूटर उठाकर ले गए। माहौल इतना तनावपूर्ण हो गया कि आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए। बताया जा रहा है कि इसी कंपनी का एक और ऑफिस कपाली ओपी क्षेत्र में भी संचालित था, जहां भी आक्रोशित निवेशकों ने हंगामा मचाया। सूत्रों के मुताबिक, इस पूरे घोटाले की रकम करोड़ों रुपये में बताई जा रही है। पुलिस को मामले की जानकारी मिलते ही आजाद नगर थाना और कपाली ओपी की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। फिलहाल पुलिस ने निवेशकों से लिखित शिकायत देने को कहा है और वेबसाइट संचालकों की तलाश शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ग्लोबल ट्रेवल्स ने खास तौर पर मुस्लिम आबादी वाले इलाकों में भरोसा जीतने के लिए एजेंटों को लगाया था, जो मोहल्लों में घूम-घूमकर लोगों को निवेश के लिए प्रेरित करते थे।

Spread the love