गोबिंद सिंह के जयकारे और नगाड़े की थाप के साथ कृष्णा नगर कॉलोनी में भव्य नगर कीर्तन निकाला गया

Religious States

Eksandeshlive Desk
रांची :
वाहो वाहो गोबिंद सिंह जी के जयकारे और नगाड़े की थाप के साथ आज 26 अप्रैल, शुक्रवार को सुबह 5:00 बजे गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा से नगर कीर्तन की शुरूआत हुई. इस नगर कीर्तन में श्री गुरु ग्रंथ साहब जी के स्वरूप को पुष्प से सजे वाहन पर विराजमान कर पाँच निशानची हरविंदर सिंह मिढ़ा,जीत सिंह,हरप्रीत सिंह,सतविंदर सिंह चुचरा,रविंदर सिंह एवं पांच प्यारे स्वर्णदीप सिंह,अमरजीत सिंह मुंजाल,कवलजीत सिंह मिढ़ा,रमनदीप सिंह,अमन सिंह माकन की अगुवाई में कॉलोनी की विभिन्न गलियों का भ्रमण कराया गया.
नगर कीर्तन गुरुद्वारा साहिब के दर्शन दिउड़ी गेट से आरंभ होकर कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित विजय कटारिया और सुनील गेरा के चौक,झंडा चौक,गोपाल दास सरदाना के चौक से होकर डॉ अजय छावड़ा के क्लिनिक होते हुए भगत सिंह मिढ़ा के आवास,बबलू गांधी,सुभाष मिढ़ा,जीतू काठपाल,राज कुमार सुखीजा,अशोक मिढ़ा के चौक होते हुए सेंट्रल बैंक गली और भगवान सिंह बेदी,रमेश पपनेजा,नरेश पपनेजा,हरविंदर सिंह बेदी,द्वारकादास मुंजाल,सुनील मिढ़ा,प्रेम खत्री,बलबीर काठपाल, मनीष सरदाना,श्याम लाल गाबा,होला राम तेहरी के चौक, विवेकानंद अस्पताल तथा सुंदर लाल मिढ़ा के चौक एवं शहीद भगत सिंह चौक होते हुए दर्शन दिउड़ी गेट वापस पहुंचकर सुबह 8.30 बजे मनीष मिढ़ा द्वारा की गई अरदास के साथ विसर्जित हो गया.
नगर कीर्तन के रुट में पड़ने वाले मार्गों में श्री गुरुग्रंथ साहिब जी की सवारी के आगे आगे स्त्री सत्संग सभा की सदस्यों द्वारा पूरे रास्ते जल का छिड़काव किया गया एवं झाड़ू से सफाई की गई.
नगर कीर्तन में सत्संग सभा की कीर्तन मंडली के पाली मुंजाल,बबली दुआ,गीता कटारिया,शीतल मुंजाल,रेशमा गिरधर,इंदु पपनेजा, मंजीत कौर एवं बबिता पपनेजा ने ह्व वाणी निरंकार है वाणी निरंकार है तथा पिवो पाहुल खंडे धार हो, जनम सुहेला वाहो वाहो गोविंद सिंह आपे गुर चेला तथा सब सीखन को हुकम है गुरु मानयो ग्रंथ, गुरुग्रंथ जी मानयो प्रगट गुरां की देह एवं वड्डे मेरे साहिबा गेहर गंभीरा, गुणी गहिरा कोई ना जाने तेरा केटा केवड़ चीरा शबद गायन कर कॉलोनी के चौक चौराहों को भक्तिमय कर दिया.नगर कीर्तन में पुष्प सवारी में विराजमान श्री गुरुग्रंथ साहिब की चवर सेवा सत्संग सभा के सचिव अर्जुन देव मिढ़ा ने की.नगर कीर्तन में शामिल पाँच प्यारे एवं पाँच निशानची को सभा के अध्यक्ष द्वारका दास मुंजाल एवं सचिव अर्जुन देव मिढ़ा ने सरोपा देकर सम्मानित किया.