गोड्डा में बस पलटने से दर्जनभर लोग हुए घायल

Crime

Eksandesh live
गोड्डा :
गोड्डा जिले के पथरगामा थाना क्षेत्र के मां योगिनी स्थान बरकोप मोड़ के पास सोमवार को यात्रियों से भरी बस पलट गई। इस हादसे में 12 से ज्यादा लोग घायल हो गये। चार लोगों की हालत गंभीर बतायी जाती है। घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया है कि बस में करीब 25 से 30 लोग सवार थे।
सड़क हादसा जिले के पथरगामा थाना क्षेत्र में पीरपैंती मुख्य मार्ग एनएच- 133 पर हुआ है। यह यात्री बस मंडल जसीडीह से तीन पहाड़ के लिए जा रही थी। इसी बीच अचानक योगिनी स्थान बारकोप मोड़ के समीप बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में बस सड़क से नीचे डायवर्सन में जा गिरी। घटना में कई बस यात्री घायल हो गए है, जिसमें चार लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।