SUNIL KUMAR
साहिबगंज: डीसी कार्यालय प्रकोष्ठ में ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल अंतर्गत संचालित विभिन्न योजना कार्यों की एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक के दौरान डीसी हेमंत सती ने पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों के आलोक में योजनाओं की प्रगति की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने लंबित एवं प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को कार्यों में गुणवत्ता, पारदर्शिता एवं समयबद्ध निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही बाधाओं को शीघ्र दूर करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। कहा गया कि ग्रामीण विकास से जुड़ी योजनाओं का सीधा लाभ आमजन तक पहुंचना चाहिए, इसके लिए सभी अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करें। बैठक में ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के अभियंता रमाकांत सहित संबंधित विभाग के कनीय अभियंता एवं सहायक अभियंता उपस्थित थे।
