ग्रामवासियों व आदिवासी सरना समिति ने मनाया शहादत दिवस

360°

NUTAN

लोहरदगा: रविवार को सदर प्रखंड के ग्राम कुटमू ग्रामवासियों व आदिवासी सरना समिति कुटमू
के द्वारा कचहरी मोड़ लोहरदगा स्थित बिरसा मुंडा के प्रतिमा में आदिवासी रीति रिवाज से धूप धुवन, पुष्प माल्यार्पण कर पुण्यतिथि शहीद दिवस मनाया। इसकी अगुवाई ग्राम प्रधान बंधन मुण्डा, आदिवासी सरना समिति कुटमू के संरक्षक सहदेव तिग्गा, गणेश मुण्डा, तिवारी उरांव, शकलु उरांव, अध्यक्ष राहुल उरांव, कोषाध्यक्ष महेंद्र उरांव ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर
गुमला जिला महेन्द्र उरांव, एतवा उरांव , सीताराम उरांव, रामचन्द्र भगत, अन्तोदास , विवेकानंद उरांव, सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

Spread the love