गरबा दी रात पर महिलाओं ने दिया भक्ति एवं शक्ति का परिचय

360° Ek Sandesh Live Entertainment Religious

NUTAN KACHHAP

लोहरदगा: लेडीज युथ सोसाइटी और अखिल भारतीय अग्रवाल महिला सम्मेलन के द्वारा संयुक्त रूप से मुद्रिका बैंक्विट में महिलाओं के लिए गरबा डांस के प्रोग्राम गरबा दी रात का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें गरबे और डांडिया डांस की धूम मची। जिसमें महिलाओं और युवतियों ने बड़े ही उत्साह से हिस्सा लेकर अपनी भक्ति-शक्ति जागरण एवं सांस्कृतिक कला का परिचय दिया। समिति की महिलाओं ने इसकी लंबे समय से तैयारी की हुई थी। उनके द्वारा एक से बढ़ कर एक फ़ोटो सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गए थे। इस मौके पर अध्यक्ष रश्मि अग्रवाल ने बताया कि ऐसे आयोजन हमारी संस्कृति समेत परंपराओं को पहचान कराती हैं,जो आने वाली पीढ़ी के लिए एक मार्गदर्शक बनने में सहायक होती है। लेडीज़ युथ सोसाइटी की महिलाओं ने कहा कि डांडिया नाइट का भव्य आयोजन समाज में लोगों के बीच भाईचारे का संदेश देती हैं। जब शहर में इतनी महिलाएं एक साथ मिलकर गरबा खेलती हैं, तो ऐसा प्रतीत होता है मानों एक परिवार एक साथ एक मंच पर थिरक रहा हो। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जय श्री राम समिति संरक्षक सुषमा सिंह, वनवासी कल्याण केन्द्र सचिव सुमन रॉय थी।कार्यक्रम की शुरूआत मां दुर्गा की फोटो के समक्ष दीप प्रज्वलन और मां दुर्गा की स्तुति के साथ शुभारंभ हुआ। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में महिलाएं एक जुट होकर डांडिया और गरबा में झूमती नजर आईं। सभी के लिए समिति की ओर से लजीज़ व्यंजनों की भी व्यवस्था की गई थी।डांडिया कार्यक्रम में मुख्य रूप से रश्मि अग्रवाल, अंशु खत्री, नेहा अग्रवाल, नीति अग्रवाल, अंजलि अग्रवाल, नीतू अग्रवाल, प्रीति खत्री, ज्योत्सना मित्तल, ममता बंका, अनीता पोद्दार, प्रीति बंका, मंजू जायसवाल, रितु शर्मा, रिशु पोद्दार, शिखा गुप्ता, नेहा कुमारी, कंचन बर्मन, स्मिता पोद्दार, अंकिता बंका, निधि पोद्दार सहित सैकड़ों महिलाओं ने गरबा उत्सव का आनंद लिया।

Spread the love