पूरे प्रांत में 23 को मनाया जाएगा श्री हनुमान जन्मोत्सव

360° Ek Sandesh Live Religious


sunil Verma
रांची: विश्व हिंदू परिषद के झारखंड प्रांत अध्यक्ष चंद्रकांत रायपत ने सोमवार को ऐयरपोर्ट स्थित होटल ग्रीन एकर्स में प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे प्रांत में रामनवमी का त्यौहार सुखद व शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। साथ ही विश्व हिंदू परिषद का केंद्रीय कार्यक्रम रामोत्सव जो 9 अप्रैल से प्रांत के सभी जिलों के प्रखंडों एवं पंचायतों में लगभग 11000 स्थान पर आयोजित किए गए। श्री रामोत्सव के बाद 23 अप्रैल को चैत्र पूर्णिमा के दिन श्री हनुमान जन्मोत्सव विहिप के द्वारा पुरे प्रांत में मनाया जाएगा। इस आयोजन में अन्य अभी वैचारिक संगठन भी अपने-अपने स्तर से श्री हनुमान जन्मोत्सव का तैयारी कर रहे हैं। इस वर्ष विशेष आयोजन की तैयारी पूरे प्रांत में की जा रही है। प्रांत मंत्री मिथलेश्वर मिश्र ने बताया कि प्रांत के लगभग 31000 स्थान में मंदिर एवं घरों में श्री हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया जाएगा। जिसमें अन्य धार्मिक एवं सामाजिक संगठन के अन्य लोग भी सम्मिलित होंगे। एकल अभियान से रेखा जैन ने बताया हनुमान जन्मोत्सव के दिन एकल अभियान के द्वारा सभी पर कार्यक्रम की तैयारी कर ली गई हैं । विद्या भारती मनोज भारद्वाज ने बताया कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूरे प्रांत में विद्या भारती स्कूल में इसकी तैयारी कर रहे है। इस कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं में एक नई ऊर्जा का संचार होगा। प्रेस वार्ता में प्रांत अध्यक्ष चंद्रकांत रायपात ,प्रांत मंत्री मिथिलेश्वर मिश्र, प्रांत सहप्रमुख प्रिंस आजमानी , प्रांत प्रचार प्रसार सहप्रमुख प्रकाश रंजन ,कैलाश केसरी रांची महानगर अध्यक्षसतीश गुप्ता, वी के गद्यान चिन्मया मिशन, मुकेश अग्रवाल उपस्थित थे।