गरीबों मरीजों के लिए मेडिसिन बैंक शुरू

360° Ek Sandesh Live Health


Ranchi : सदर अस्पताल रांची में गरीब मरीजों के लिए मेडिसिन बैंक की शुरूआत की गई । इस मेडिसिन बैंक के माध्यम से ऐसे गरीब मरीज जो दवा खरीदने में भी सक्षम नहीं है उनको ओपीडी काउंटर से ही डॉक्टर के द्वारा निशुल्क दवाइयां दी जाएंगी। मेडिसिन डोनेशन बॉक्स को रेजिस्ट्रेशन काउंटर के बाहर रखा गया है । शहर में जिन लोगों के घर में बची हुई दवाइयां हैं वह इस मेडिसिन डोनेशन बॉक्स में अपनी दवाइयां को डाल सकते हैं। सदर अस्पताल प्रशासन दवाइयां को गरीब मरीज को निशुल्क देकर उनकी मदद करेगा। यह मेडिसिन डोनेशन बॉक्स लाइफ सेवर्स रांची की ओर से प्रदान किया गया। सदर की ओर से सिविल सर्जन डॉक्टर प्रभात कुमार एवं लाइफ सेवर्स रांची से अतुल गेरा और पराग श्रीवास्तव मौजूत थे।

Spread the love