ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन में धूमधाम से मनाई गई सरस्वती पूजा

360° Ek Sandesh Live Religious

Eksandesh Desk

कोडरमा: ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन में श्रद्धा भाव के साथ सरस्वती पूजा मनाई गई। सरस्वती पूजा श्री पुजारी धनंजय पांडेय द्वारा  कराई गई। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्रचार्या डॉ मृदुला भगत ने बसंत पंचमी पर  सरस्वती पूजा की महता से अभिभूत कराया । पूजा में  सभी प्रशिक्षुओं एवं महाविद्यालय सदस्य भजन एवं आरती में सम्मिलित हुए । पूजा के पश्चात् सभी को प्रसाद का वितरण किया गया।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के बी. एड. सत्र 2024-26 एवं 23-25 के दीपा नाथ, सिमरन कौर, प्रिया रॉय, पारुल कुमारी, स्मिता रंजन, कोमल कुमारी, सिखा कुमारी, रवीना कुमारी, सुलेखा कुमारी, मधु कुमारी, दीप्ति कुमारी, बुशरा अशरफ, नुसरत जहां, नंदनी कुमारी, ट्विंकल कुमारी, द्रोपती कुमारी, जुली कुमारी, रोहित कुमार रौशन, इंद्रदेव कुमार यादव, अमित कुमार, दीपक कुमार, ओशो अंशुमन, कुणाल कुमार, रवि प्रसाद, रंजीत कुमार, आदित्य कुमार, सुनिल कुमार वर्मा, मो. सम्मीउल्ला, सागर कुमार, आलोक कुमार, महादेव कुमार, डौली कुमारी, नैंसी कुमारी एवं अन्य सहित सभी सहायक प्राध्यापक डॉ मनीष कुमार पासवान, सौरभ शर्मा,डॉ॰ पूजा कुमारी, मनीष कुमार सिन्हा, मनीष कुमार सिंह,खुशबू कुमारी सिन्हा, संजीत कुमार, अनिल दास, सीताराम यादव, चुन्नु कुमार एवं सभी शिक्षेकेतर कर्मचारी सुचित कुमार, दीपक कुमार पाण्डेय, आलम मुख्तार, सुधीर साव, विवेक कुमार एवं ओंकार कुमार आदि उक्त अवसर पर उपस्थित रहे।