सदर प्रखंड के बदगुंदा-कोल्हरिया तथा पहाड़पुर-डुमरियाटांड़ में माले की बैठक संपन्न
बजरंगी यादव
गिरिडीह: 16 जनवरी कॉमरेड महेंद्र सिंह शहादत दिवस की तैयारी के क्रम में जारी अभियान के दौरान जनता की विभिन्न तरह की समस्याएं भी सामने आ रही हैं। कहीं गरीबों की राशन चोरी, तो कहीं बिजली से जुड़ी समस्या। कहीं स्कूल में शिक्षक की कमी तो कहीं खतियान या भूदान तक की जमीन की लूट। कहीं विकास के नाम पर लूट मची है, तो कहीं ब्लॉक/अंचल में बिना पैसा कोई काम नहीं होने की परेशानी।
उक्त बातें भाकपा माले नेता सह ‘सिदो-कान्हू जन संघर्ष मंच’ के संरक्षक राजेश यादव में महेंद्र सिंह शहादत दिवस की तैयारी को लेकर आज सदर प्रखंड के बदगुंदा-कोल्हरिया तथा पहाड़पुर-डुमरियाटांड़ में ग्रामीणों के साथ आयोजित बैठक में उनकी समस्याओं को जानने के उपरांत कही। उन्होंने कहा कि, इस तरह की समस्याओं के लिए सरकार, प्रशासन तथा जनता का वोट लेकर सरकार में शामिल उनके प्रतिनिधि जिम्मेवार हैं। उन्होंने कहा कि, बदगुंदा-कोल्हरिया में गरीबों को दो माह का राशन नहीं मिला है। जिस डीलर के पास इनका राशन वितरण के लिए दिया गया है वह पूर्व से ही वितरण में गड़बड़ी के लिए कुख्यात रहा है। इसलिए प्रशासन को राशन वितरण करने की वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करनी चाहिए। कहा कि, दूसरी ओर पहाड़पुर-डुमरियाटांड़ के लोग गांव में बिजली आने के बाद 7 साल तक कभी बिजली बिल तो प्राप्त नहीं कर सके, लेकिन सीधा कई लोगों पर बकाया बिजली बिल और बिजली चोरी का केस जरूर कर दिया गया। मौजूदा समय भी गांव के अधिकांश गरीब विभागीय लापरवाही से जमा हुआ बकाया भारी बिल देने में असमर्थ हैं। उन्होंने सरकार से बकाया बिजली बिल माफ करने की मांग की।
आज की बैठकों में 16 जनवरी की सभा में बढ़ चढ़कर भाग लेने का निर्णय लिया गया। मौके पर माले नेता मनोज यादव, ठाकुर मंडल, संजय चौधरी, संतोष राय, कन्हैया सिंह, बंधु कोल, गोवर्धन कोल, संजय मंडल, बैजनाथ कोल, सुंदर कोल, बिनोद कोल, शंकर कोल, सोहन कोल, गोपाल कोल, जगदीश मंडल, टुपलाल मंडल, संजय मंडल, शेखर मंडल, तुलसी मंडल, भुटारी पंडित, दशरथ गोस्वामी, घानो मंडल, महेंद्र मंडल, नारायण गोस्वामी, बसंत गोस्वामी, फूलन देवी, उर्मिला देवी, सोमरी देवी, कुंती देवी , रेशमी देवी, बड़की देवी, फुलवा देवी, मंजू देवी, सरिता देवी, काजल देवी, राबड़ी देवी, टिपनी देवी, उमा देवी, दौलती देवी, बसंती देवी सहित अन्य मौजूद थे।