गुजरात के ओखा में कोस्टगार्ड की जेटी बनाने समय क्रेन टूटने से हुई दुर्घटना, तीन की मौत

NATIONAL

Eksandeshlive Desk

द्वारका : गुजरात की देवभूमि द्वारका जनपद के ओखा में बुधवार को जेटी निर्माण में लगी क्रेन टूटने से एक इंजीनियर समेत तीन लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में एक सुपरवाइजर और एक श्रमिक भी शामिल हैं। द्वारका जिला कलक्टर जीटी पंडया ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि तीन लोगों की मौत की घटना में जांच का आदेश दिए हैं। ओखा मरीन पुलिस तीनों शवों के पोस्टमार्टम के लिए द्वारका सरकारी हॉस्पिटल ले गई है।

जिला कलक्टर ने बताया कि द्वारका के ओखा में कोस्टगार्ड की ओर से जेटी बनाने का काम करीब एक साल से किया जा रहा है। जेटी निर्माण कार्य के दौरान आज अचानक क्रेन टूट गया और तीन लोग पानी में गिर गए, जबकि एक व्यक्ति दब गया।घटना की जानकारी मिलते ही जीएमबी कोस्टगार्ड, ओखा मरीन पुलिस, फायर ब्रिगेड और 108 आपातकालीन एम्बुलेंस सेवा की टीम मौके पर पहुंच गई। पानी में गिरे एक व्यक्ति को किसी तरह बचा लिया गया। जबकि दो लोगों के शव बाहर निकाले गए हैं। एक व्यक्ति की मौत दबने से हुई है। मृतकों में जीतेन कराडी (23), अरविंद कुमार (24) और निशांत सिंह शामिल हैं।

Spread the love