गुमला एसपी शंभू कुमार सिंह की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित हुई

360° Crime Ek Sandesh Live

गुमला : गुमला एसपी शंभू कुमार सिंह की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित हुई, बैठक में आवश्यक दिशानिर्देश दिए। पुलिस पब्लिक की मित्रता को बढ़ावा देते हुए गुमला जिले को अपराधमुक्त एवं नशामुक्त बनाने के लिए पुलिस और बेहतर तरीके से काम करें।

बैठक में विधानसभा चुनाव में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराने में लगे हुए पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मियों को प्रोत्साहित किया गया*गुमला -गुमला एसपी शंभू कुमार सिंह की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित हुई। सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारीयों एवं सर्किल इंस्पेक्टर थाना प्रभारियों को गोष्ठी में दिशानिर्देश जारी किए गए।

वही विधानसभा चुनाव 2024 में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान कराने में लगे पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों को प्रोत्साहित किया गया एवं 2024 में गुमला जिले में नक्सलियों एवं उग्रवादी सहित अपराधिक घटनाओं में संलिप्त की गिरफ्तारी एवं आत्मसमर्पण कराने की सफलता का आंकड़ा पेश किया गया।

इस मौके पर गुमला एसपी शंभू कुमार सिंह ने कहा कि जिले को नक्सल मुक्त करने एवं अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए गुमला पुलिस और बेहतर तरीके से आम जनता के साथ अच्छा व्यवहार रखते हुए पुलिस पब्लिक के साथ मधुर संबंध बनाते हुए नशा माफिया सहित अवैध उत्खनन, अवैध तरीके से बालू खनन, मानव तस्करी, अंधविश्वास को लेकर सक्रिय होकर काम करें साथ ही मासिक अपराध गोष्ठी में एसपी शंभू कुमार सिंह द्वारा सभी थाना प्रभारियों एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को विभिन्न कांडों में वारंटियों की गिरफ्तारी एवं सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान एवं वाहन चेकिंग अभियान सहित गौ तस्करों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार पैनी नजर रखने की जरूरत बताई वहीं जिले में अपराधिक घटनाओं में संलिप्त लोगों एवं नक्सलियों उग्रवादी गतिविधियों पर नजर रखने की हिदायत दी गई।

Spread the love