गुमला जिले के घाघरा थाना क्षेत्र में कुएं से शव बरामद

Crime

Eksandeshlive Desk
गुमला : जिले के घाघरा थाना क्षेत्र के मकरा गांव से सोमवार को पुलिस ने मकर ग्राम निवासी मंगल उरांव का शव बरामद किया। बाद में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु गुमला सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के संबंध में मृतक की पत्नी गीता देवी ने बताया कि उसके पति की मानसिक स्थिति खराब हो गई थी और वह शुक्रवार को शाम 6:00 बजे घर से निकला था। इसके बाद वह घर नहीं लौटा। काफी खोजबीन की गई फिर भी उसका पता नहीं चल सका। सोमवार की सुबह गोतनी की बेटी जब कुएं के पास गई तो कुएं में शव देखा। इसके बाद इसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी गई। मृतक की पत्नी ने यह भी बताया कि एक वर्ष पूर्व उसके पति की मानसिक स्थिति खराब थी बीच में वह ठीक हो गया था। लेकिन पुन: बीते बुधवार से फिर से उसकी मानसिक स्थिति खराब हो रही थी। इधर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

Spread the love