गुमला के समाजिक कार्यकर्ता सुमित गुप्ता की असामयिक निधन से शोक की लहर

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

गुमला: गुमला मेन रोड निवासी सुमित गुप्ता उम्र करीब 25 वर्ष की असामयिक निधन हो जाने से गुमला में शोक की लहर दौड़ पड़ी यहां बताते चलें कि गुरुवार को अचानक सुमित गुप्ता द्वारा अपना स्वास्थ्य ठीक नहीं है कहने पर उसे चिकित्सा के लिए ले जाया गया लेकिन उसकी मौत ब्रेन हेमरेज से हो गई इस खबर से सभी शुभचिंतक एवं परिवार में शोक व्याप्त हो गया यहां बताते चलें कि युवा सुमित गुप्ता समाजिक कार्यकर्ता के साथ ही धार्मिक उत्सव में भी बढ़-चढ़कर अपना सहयोग देते आएं हैं। उनके निधन से चेंबर ऑफ कॉमर्स के बबलू सहित महावीर मंडल समिति के मनोज केसरी, वार्ड पार्षद सोनल केसरी, अरूण केसरी, एवं सैकड़ों लोगों ने भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए कहा है कि एक होनहार और मृदुभाषी युवा की कमी कभी भी पूरी नहीं हो सकती है। यहां बताते चलें कि सुमित गुप्ता मनकेश्वर गुप्ता के इकलौते पुत्र थे और जब यह हादसा हुआ है वे कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज गये हुए थे पुत्र की मृत्यु की खबर लगते ही गुमला आज शुक्रवार को पहूंच गए और नम आंखों से सुमित गुप्ता का पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार गुमला के मुक्तिधाम में किया गया।

Spread the love