श्री चैती दुर्गा मंदिर, भुताहा तालाब का दो दिवसीय कार्यक्रम शुरू

360° Ek Sandesh Live Religious


sunil verma
रांची : श्री चैती दुर्गा मंदिर का आठवां दो दिवसीय वार्षिक उत्सव आज से कलश यात्रा और गौरी पूजन के साथ शुरू होगा। महोत्सव के दूसरे दिन 21 फरवरी को सुबह माता का महा स्नान कई एक पवित्र नदियों के जल के साथ होगा। इसके बाद सर्वविधा पूजन, दुर्गा सप्तशमी पाठ, आरती, पुष्पांजलि,हवन के साथ अनुष्ठान मंदिर के पुजारी की ओर से किए जाएंगे। महोत्सव के दूसरे दिन ही दोपहर 1:00 से महा भंडारा किया जाएगा और संध्या 6:00 बजे महाआरती किया जाएगा। महोत्सव को लेकर सभी तैयारी पूरी की जा रही है। मंदिर समिति के प्रवक्ता नमन भारतीय ने बताया कि महोत्सव के सभी कार्यक्रम पूरी जोर-शोर से की जा रही है। उन्होंने कहाँ जिन भी मां भवानी के भक्तों को कलश यात्रा में भाग लेना है वह श्री चैती दुर्गा मंदिर अगर मंदिर के पुजारी से संपर्क कर सकते हैं।