Eksandesh Desk
गुमला: मिशन बदलाव के समक्ष चोरी की बढ़ती घटनाओं को लेकर आम ग्रामीण और मोहल्ले के लोगों ने शिकायत की है और उन्होंने बताया की प्रतिदिन हमारे आसपास मोहल्ले में चोरी हो रही है इसी दौरान टोटो में सब्जी बेचने के काम करने वाली महिला संध्या उरांव चेटर निवासी के 50000 और चांदी पायल मोबइल आधार कार्ड सहित चोरी कर ली गई और चोरी होने के बाद टोटो थाना को आवेदन दिया भी गया लेकिन टोटो थाना के तरफ से कोई कार्रवाई नहीं किया गया है मिशन बदलाव नगर अध्यक्ष ज्योति वर्मा और नगर सचिव ज्योति ग्लोरिया ने प्रशासन से अपील किया है कि आम दिनों में से ज्यादा बढ़ती चोरी की घटनाओं को लेकर गुमला के सभी मोहल्ले के लोग भयभीत और परेशान हैं प्रशासन चोरी की घटनाओं को रोकने को लेकर त्वरित कदम उठाए पेट्रोलिंग बढ़ाया जाए और जहां कहीं भी चोरी की घटनाएं होती है इन सब मामलों को गंभीरता से लिया जाय और चोरों को पकड़ते हुए जेल भेजने का काम करें।