गुमला में नक्सलियों ने दर्जनों वाहनों को किया आग के हवाले

Crime States

Eksandeshlive Desk
गुमला : घाघरा थाना क्षेत्र के सेरेंगदाग माइंस इलाके के सतकोनवा के पास नक्सली संगठन माओवादी ने करोड़ों रूपया का नुकसान पहुंचाया है। एक दर्जन वाहनों को आग के हवाले कर दिया। नक्सलियों के द्वारा डॉल्फिन कंपनी के वाहनों को आग के हवाले किया गया है। प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि रात्रि करीब 1:30 बजे नक्सली संगठन माओवादी के सदस्य आए और दरवाजा खुलवाया इसके बाद सभी मजदूर व मजदूर के परिवार वालों को उठाया और मजदूरों से ही वाहनों में डीजल डलवाकर आग के हवाले कर दिया। इसके बाद सभी मजदूरों को और उनके परिवार वालों को घटनास्थल से करीब 1 किलोमीटर दूर भेज दिया। इसके बाद एक बड़ा विस्फोट कर एक हाईवा को भी उड़ा दिया गया। विस्फोट की आवाज इतना जबरदस्त थी कि पूरा इलाके थर्रा उठा। घटना की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली गुमला के एसपी हरविंदर सिंह, अभियान डीएसपी मनीष कुमार, घाघरा थाना प्रभारी अमित चौधरी सहित तमाम पुलिस पदाधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया।
माओवादियों ने पोस्ट छोड़ कर घटना का अंजाम लेते हुए कहा कि माओवादी संगठन को कोई कमजोर ना समझे कमजोर समझना उनकी भूल होगी। जान माल का भी नुकसान उन्हें उठाना पड़ेगा। साथ ही साथ माइंस क्षेत्र में खनन और परिवहन कार्य भी बंद रखने का फरमान सुनाया है। माओवादियों के इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र का तमाम माइंस का खनन और परिवहन कार्य बंद कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि रविंद्र गंजू के लगभग 40 के सदस्य वाली दस्ता ने घटना को अंजाम दिया है।