Eksandeshlive Desk
गुमला : भरनो थाना क्षेत्र में पेट्रोल लेने आए दो अज्ञात अपराधियों ने दुकानदार की गोली मारकर दी। इसके बाद एसपी हरविंदर सिंह द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के उपरांत उन्होंने पुलिस टीम को अपराधियों की धर-पकड़ का आवश्यक दिशानिर्देश दिये। घटना को लेकर आज एन एच 23 गुमला-रांची मार्ग जाम कर ग्रामीणों ने दोषियों की गिरफ्तारी एवं मृतक विजय उरांव के आश्रितों को नौकरी मुआवजा की मांग की। गुमला एसपी हरविंदर सिंह ने बतायाकि शुक्रवार की रात्रि को दो अज्ञात व्यक्ति बाइक से विजय उरांव के यहां पेट्रोल लिए और पैसे भी चुकाया। इस बीच नोर्मल तरीके से एक ने गोलीबारी कर दी। एसपी हरविंर सिंह ने कहा है कि चूंकि अपराधी मुंह ढककर आएं थे इसलिए उनकी पहचान नहीं हो पाई है। लेकिन पुलिस को जो सुराग हाथ लगे हैं जल्द ही युवक की हत्या करने वाले पुलिस के शिकंजे में होंगे। उन्होंने कहा है कि यह हत्या किस कारण से हुई है इसके संबंध में अभी तक कुछ कहा नहीं जा सकता है। जबतक कि घटना को अंजाम देने वाले पकड़ नहीं लिए जाते हैं। फिलहाल पुलिस मृतक के परिजनों एवं ग्रामीणों द्वारा घटनास्थल पर दी गई जानकारी को लेकर अनुसंधान कार्य जारी रखे हुए है। जानकारी अनुसार मृतक विजय उरांव की पत्नी वरदानी उरांव पूर्व पंचायत समिति की सदस्य हैं।