गुरू ने किया आपातकाल का समर्थन, चेले कर रहें हैं विरोध: राकेश सिन्हा

360° Ek Sandesh Live Politics

By sunil Verma

रांची: भाजपा द्वारा राज्य भर में 50 साल पहले के आपातकाल पर काला दिवस मनाये जाने पर तंज कसते हुए प्रदेश कांग्रेस कमिटी के महासचिव सह मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने कहा कि तात्कालीन आरएसएस प्रमुख बालासाहेब देवरस ने आपातकाल का समर्थन किया था । सिर्फ राजनीत नौटंकी के लिए भाजपा आपातकाल पर काला दिवस मना रही है, अगर सही में विरोध करना है तो आरएसएस की खिलाफत करें कि क्यूं संघ ने आपातकाल का समर्थन किया। अपने दस सालों के शासनकाल में पुरे देश में भाजपा ने अघोषित आपातकाल लागू करके रखा है। इसके तहत सरकारें गिराई गई, चुनी सरकारें को गिराने के लिए ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग किया गया, विपक्षी नेताओं को जेल भेजा गया। भाजपा के इस अपातकाल को जनता ने इस लोकसभा के चुनावों में अंत कर दिया। उन्होंने कहा कि दस सालों से किसान एमएसपी को लेकर सड़को पर हैं, देश की संपतियॉं पूंजीपतियों के हाथों गिरवी है, महंगाई चरम पर है, नीट और नेट जैसे परीक्षा भ्रष्टाचार की बली चढ़ गई, छात्रों का भविष्य निलाम कर दिया गया, महिलायें न्याय की आस में है। 18 लाख छोटे उद्योग बंद हो चुके हैं जिसके कारण एक बड़ा तपका बेरोजगार हो चुका है और भारतीय जनता पार्टी 50 साल पहले के आपातकाल के मुद्दे पर राजनीतिक नौटंकी कर रही है।