पहारसाड़ा राजस्व ग्राम में हुई ग्राम सभा

Ek Sandesh Live

AMIT RANJAN

सिमडेगा: केरसई प्रखंड के पहारसाड़ा राजस्व ग्राम में ग्राम सभा हुई जिसमें रंगाटोली, गिरजाटोली, चामाटोली, डोंगीटोली लोग उपस्थित रहे। इस सभा की अध्य्क्षता ग्रामसभा अध्य्क्ष सिलवेस्तर लकड़ा के द्वारा की गई जिसमें मुख्य रूप से इंटक सह केसीसी प्रदेश सचिव दिलीप तिर्की एवं स्माइल केरकेट्टा को निमंत्रित किया गया। सभा में वन, ग़ैरमजूरवा जमीन, राशन डीलर, बिजली एवं पुल से संबंधित बातों पर चर्चा की गई। लोगो ने बताया कि हजरों की संख्या में यहाँ लोग हैं साथ ही पढ़ने वाले बच्चे हैं जहां सिर्फ 10 केवीए का ट्रंसफार्मर से बिजली बहाल हो रही है। जो कि न के बराबर है। बिना वजह जबरन दो मीटर विभाग ने लगवाया और दोनों का बिल आता है। जब कैम्प लगाकर बिल जमा कराया गया। हमने किया लेकिन वह पैसा बिल में माइनस नही किया गया है। मतलब कैम्प में हमारे द्वारा भुगतान किया गया बिल का पैसा विभाग के लोग खा गए। जिसका रसीद हमारे पास है। लोगो ने यह भी बताया कि 662 कार्ड धारी हैं। जिसमे डीलर 25kg में 2kg और 40kg के बाद 3kg चावल की कटौती वर्षो से करता है। पूछने पर कहता है कि चावल कम आता या बोरी से गिर जाता जिसे पूरा करने के लिए यह कटौती करता हूँ। साथ ही सभा ने बताया कि डोंगीटोली, रंगाटोली, मच्छकाटा मौजा एवं अन्य जिधर हजारो लोग निवास करते हैं। बरसात और उसके बाद भी एक पुलिया नही होने के कारण टापू में सिमट कर राह जाते हैं। कितने लोग इस वजह से जान गवां चुके हैं। कितने मरीजो की जान चली गई है। सिर्फ 5 स्पेन की पुलिया के कारण इतने लोगो को अपार पीड़ा है। मौके पर दिलीप ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिजली की समस्या जटिल तो है लेकिन विभाग द्वारा कैम्प लगाकर बिल भुगतान करना उसके बाद भी बिल से पैसे नही घटाया गया है मतलब लोग आपके पैसे खा गए जो कि सरासर गलत है। बिजली विभाग की लापरवाही का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा इसके लिए पहले मैं वरीय पदाधिकारी से बात करूंगा जिसके पश्चात निर्णय लिया जाएगा कि इसके विरुद्ध हम क्या कार्यवाही करेंगे। राशन डीलर 662 कार्ड के अनुसार 1200 से 1300 kg हर महीने चावल की कटौती कर रहा जिसका न्यूनतम हिसाब से भी सालाना 3,60000/- रुपये का कालाबाजारी कर रहा। और इतने वर्षों से यह चला आ रहा जिसके लिए मैं उपायुक्त से लिखित शिकायत कर जांच फिर कानूनी कार्यवाही के लिए लिखित दूँगा। दिलीप ने यह भी कहा कि हमारे जिला के अधिकारियों के लिए शर्म की बात होनी चाहिए कि एक 5 या 6 स्पेन की पुलिया की वजह से देश की आजादी के बाद भी ये टापू में रहकर नदी से पानी छान कर पानी पीने के लिए मजबूर हैं। पुलिया के कारण कितने जान जा रहें हैं। मैं जल्द उपायुक्त को इस बात को संज्ञान में देकर पुलिया निर्माण की पहल करूँगा। दिलीप ने वन और ग्रामसभा का महत्व बताते हुए बताया कि ग्रामसभा को मजबूत कीजिये पूरे राजस्व ग्राम की बैठक रखकर उपायुक्त को लिखित देकर अधिकारी की उपस्थिति की मांग कीजिए। ग़ैरमजूरवा जमीन को अन्य अन्य योजनाओं के लिए चिन्हित कर प्रशासन को बताइए ताकि उसपर भविष्य में सामुदायिक भवन, स्कूल इत्यादि बन सके। साथ ही वन की रक्षा भी आपकी मत्वपूर्ण जिम्मेदारी है जिसे वन संरक्षण समिति को मजबूती के साथ निर्वाह करना होगा। बैठक में वनाधिकार अध्य्क्ष डिफोट मिंज, सचिव जोन टोप्पो, मेनन डुंगडुंग, करेंसिया मिंज, मोनिका टोप्पो, उदयानी कुजूर, ज्योति कुजूर, संजीत सिंह, रतन राणा, सुरेश बड़ाईक, दसरथ सिंह, हरिचंद्र बड़ाईक, किशोर तिर्की, गाब्रिएल तिर्की सहित अन्य लोग मौजूद रहे।