गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ लेकर एमटेक की पढ़ाई करेगा सोम्येन्द्र

360° Education

Eksandeshlive Desk

छतरपुर (पलामू): छतरपुर के नागेन्द्र प्रसाद सिन्हा के पुत्र सोम्येन्द्र कुमार सिन्हा सरकार की “गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना” का लाभ लेकर एमटेक की पढ़ाई करना चाहते हैं। आपकी योजना- आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आयोजित शिविर में सोम्येन्द्र ने इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन किया और उनके आवेदन की स्वीकृति मिल गई है। अब उन्हें इस योजना का लाभ मिलेगा। 19 जनवरी 2000 को जन्म लिए सोम्येन्द्र 10 वीं एवं 12वीं की शिक्षा छतरपुर से प्राप्त की है। इसके बाद में बीटेक की पढ़ाई कर रहे हैं। इस दौरान उन्हें आर्थिक कमजोरी‌ का भी सामना करना पड़ रहा है। पिता साधारण व्यवसायी हैं और मॉ गृहिणी। आर्थिक कमियों के कारण पढ़ाई ‌में काफी दिक्कत हो रही है।‌ आर्थिक कमियों के कारण उनके आगे का रास्ता बंद सा दिखाई पड़ रहा है, जबकि वे एमटेक की पढ़ाई करना चाहते हैं। जब उन्हें गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के संबंध में जानकारी मिली तो वे शिविर में आ पहुंचे। उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ मिलने से एमटेक की पढ़ाई के लिए वे अच्छे कॉलेज में दाखिला ले पाएंगे। इस योजना के आने से उन्हें आर्थिक समस्याओं से जूझना नहीं पड़ेगा और उनका एमटेक जैसी उच्च शिक्षा प्राप्त करने का सपना साकार हो सकेगा। इस योजना को धरातल पर उतारने को लेकर सोम्येन्द्र ने सरकार एवं स्थानीय प्रशासन को धन्यवाद किया है।

विदित हो कि गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का उद्देश्य झारखंड राज्य के 10वीं तथा 12वीं कक्षा उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं जो आर्थिक कारणों से उच्च शिक्षा प्राप्त करने से वंचित रह जाते हैं, उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करना है। इस योजना के अंतर्गत इच्छुक तथा अर्हता प्राप्त छात्र-छात्राओं को बैंकों से जोड़कर उच्च शिक्षा हेतु रियायती दर पर ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। इस योजना के तहत 4 लाख रुपए तक ऋण पर कोई मार्जिन मनी नहीं नहीं लगता। वहीं इस योजना के तहत 15 लाख रुपए तक का शिक्षा ऋण उपलब्ध कराने का प्रावधान किया गया है। पलामू जिले में आयोजित हो रहे आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आयोजित शिविरों में गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ लेने हेतु बड़ी संख्या में विद्यार्थी पहुंच रहे हैं और इस योजना का लाभ लेकर उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं।

Spread the love