गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के लाभ से मेडिकल का सपना पूरा करेगी स्मृति

Editorial

Eksandeshlive Desk

छतरपुर, (पलामू) : विद्यार्थियों को गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना बेहद पसंद आ रहा है। इस योजना के लाभ से विद्यार्थी अपने प्रतिभा में पंख लगाने को उत्साहित है। आज हम बात कर रहे हैं छतरपुर प्रखंड क्षेत्र के बारो गांव निवासी उपेंद्र राम एवं सविता देवी की पुत्री स्मृति पासवान की। प्रचार -प्रसार के माध्यम से स्मृति को गुरूजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के संबंध जानकारी मिली। साथ ही अपने प्रखंड क्षेत्र में आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आयोजित शिविर के बारे में पता चला। शिविर में वह अपने शैक्षणिक दस्तावेजों के साथ इस योजना का लाभ लेने के लिए पहुंची और आवेदन किया। स्मृति ने बताया कि आवेदन स्वीकृत कर ली गई है। इस योजना का लाभ मिलने को लेकर उत्साहित स्मृति ने बताया कि अब उसे अपने सपनों को साकार करने में सरकार की मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि परिवारजनों की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण मेडिकल क्षेत्र में जाने का सपना चूर हो रहा था, लेकिन इस योजना के लाभ से अब मेडिकल क्षेत्र में पढ़ाई कर खुद के साथ- साथ समाज के लिए बेहतर करेगी।