जिला स्तरीय सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

Editorial


Eksandeshlive Desk
रजरप्पा : शिक्षण एवं प्रशिक्षण महाविद्यालय चितरपुर में गुरुवार को जिला स्तरीय सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। मौके पर विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा सामाजिक विज्ञान संबंधित विषयों पर प्रदर्शनी लगाई गई।
जिला स्तरीय सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी के दौरान जिला शिक्षा अधीक्षक संजीत कुमार ने बच्चों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी की सराहना करते हुए उपस्थित सभी शिक्षकों एवं बच्चों को नई शिक्षा नीति के मुख्य पहलुओं की जानकारी दी वहीं उन्होंने सभी शिक्षकों को अपने विद्यार्थियों की रुचि को पहचानते हुए उन्हें उनके पसंद के क्षेत्र में ही किस प्रकार से सफलता मिले। इसके लिए रचनात्मक तरीके से उन्हें तैयार करने की अपील की वहीं उन्होंने नियमित रूप से इस तरह के प्रदर्शनी सहित अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन कर बच्चों के शिक्षा व रचनात्मकता के स्तर को और ऊपर ले जाने की अपील की।
प्रदर्शनी के दौरान उपस्थित शिक्षकों एवं बच्चों को संबोधित करते हुए जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ. असीम कुमार ने सामाजिक विज्ञान विषय पर आयोजित प्रदर्शनी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अक्सर हम जब प्रदर्शनी की बात करते हैं तो हमेशा विज्ञान संबंधित मॉडल ही हमारे ध्यान में आते हैं। लेकिन अगर हम ध्यान पूर्वक देखें तो हम पाएंगे कि हमारे आसपास के माहौल में या कहें कि हमारे समाज में विज्ञान संबंधित कई चीज़े हैं जिन्हें हमें विज्ञान के दृष्टिकोण से देखने की जरूरत है और यही कारण है कि वर्तमान में सामाजिक विज्ञान को भी विज्ञान के दृष्टिकोण से समझने का प्रयास किया जा रहा है और सामाजिक विज्ञान को भी विज्ञान का दर्जा दिया गया है। मौके पर उन्होंने बच्चों द्वारा लगाए गए प्रदर्शनी की सराहना करते हुए सभी बच्चों को इस तरह की प्रदर्शनी में भाग लेने एवं किसी भी विषय के जड़ तक जाकर उसे अच्छे तरह से समझने की बात कही। इस दौरान महर्षि परमहंस कॉलेज के प्राचार्य व व्याख्याता, प्रभारी शिक्षण एवं प्रशिक्षण महाविद्यालय, विभिन्न विद्यालयों से आए शिक्षक एवं बच्चों सहित अन्य उपस्थित थे।