हाई कोर्ट के आदेश के बाद रातू थाना क्षेत्र के केशव नगर में चला बुलडोजर, तोड़ा गया अवैध निर्माण

360°

Eksandeshlive Desk

रांची : हाई कोर्ट के आदेश के बाद मंगलवार को रातू थाना क्षेत्र के केशव नगर निवासी रामाधिर तिवारी के घर में सीओ रवि कुमार के निर्देश पर मजिस्ट्रेट सह अंचल निरक्षक सरफराज अहमद की मौजूदगी में अवैध निर्माण को तोड़ दिया गया। केशव नगर के ही रहने वाले सुदर्शन पांडेय ने अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिये झारखंड हाई कोर्ट में पीआईएल 205/2021 दर्ज करायी थी।

हाई कोर्ट के आदेश के बाद 12 अगस्त 2023 को तत्कालीन सीओ प्रदीप कुमार के निर्देश पर अतिक्रमण को हटाया गया था, लेकिन उस समय कुछ भाग को छोड़ दिया गया था। मंगलवार को पुनः भारी पुलिस बल की मौजूदगी में सड़क में बने बाउंड्री समेत अवैध निर्माण को हटा दिया गया। इस दौरान आरोपी पक्ष के द्वारा मजिस्ट्रेट, मौजूद पुलिस बल एवं पत्रकार के साथ गाली गलौज एवं धक्का मुक्की भी की गई साथ ही काठीटांड़ पिर्रा रोड को जाम कर यात्रियों को परेशान भी किया गया।

Spread the love