Eksandeshlive Desk
रांची: हरमू रोड स्थित मुक्ति धाम के समीप हाइवा की चपेट में आने से बुधवार को एक व्यक्ति की मौत हो गयी। हाइवा रांची नगर निगम का कचड़ा उठाने वाला है। पुलिस हाइवा को जब्त कर लिया है। मृतक की शनिनाख्त मंटू कुमार के रुप में की गयी है। वह डोंरडा का रहने वाला है। थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है। हाइवा को जब्त कर लिया गया है।