नीरज चोपड़ा ने लगातार दूसरी बार जीता डायमंड लीग खिताब, PM मोदी ने दी बधाई

Ek Sandesh Live Sports

भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग का खिताब जीता है. बता दें कि चोपड़ा ने ये खिताब लगातार दूसरी बार अपने नाम की है. 25 वर्षीय नीरज ने पिछले साल सितंबर महीने में स्विट्जरलैंड में आयोजित 2022 डायमंड लीग फाइनल की ट्रॉफी जीती थी.

बता दें कि नीरज चोपड़ा ने इस साल, पहले ही थ्रो में उन्होंने 88.67 मीटर भाला फेंका और ट्रॉफी अपने नाम कर ली. चोपड़ा ने खिताब जीतने पर पीएम मोदी और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने नीरज चोपड़ा को बधाई दी है.

पीएम ने ट्वीट कर दी बधाई  

नीरज चोपड़ा के खिताब जीतते ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी. उन्होंने लिखा “ साल का पहला इवेंट और पहला स्थान! 88.67 मीटर की विश्व लीड थ्रो के साथ, दोहा डायमंड लीग में चमका नीरज चोपड़ा बधाई! आगे के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं.”

खेल मंत्री ने दी बधाई

खिताब जीतने पर देश के खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी नीरज चोपड़ा को बधाई दी. उन्होंने लिखा “ नीरज चोपड़ा जीते! 88.67 मीटर के जोरदार थ्रो के साथ, उन्होंने दोहा डायमंड लीग में अपना दबदबा बनाया और घर में गौरव हासिल किया. एक सच्चा चैंपियन जिसने देश को फिर से गौरवान्वित किया है. नीरज को इस शानदार जीत के लिए बधाई!”