डीसी कंचन सिंह ने दिए सख्त निर्देश, सड़क सुरक्षा अभियान में आई तेजी
Eksandeshlive Desk
सिमडेगा: जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए प्रशासन ने सड़क सुरक्षा को लेकर कमर कस ली है। उपायुक्त कंचन सिंह के स्पष्ट निर्देश के बाद परिवहन विभाग ने “नो हेलमेट, नो पेट्रोल” अभियान को जिले में सख्ती से लागू करना शुरू कर दिया है।
डीसी कंचन सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि लोगों को लगातार जागरूक करने के साथ-साथ नियमों का पालन सख्ती से करवाया जाए, ताकि सड़क हादसों में कमी लाई जा सके। डीटीओ संजय कुमार बाखला ने जानकारी दी कि सभी पेट्रोल पंपों को निर्देशित किया गया है कि बिना हेलमेट के आने वाले ग्राहकों को पेट्रोल न दें। अगर कोई व्यक्ति नियम तोड़ता है, तो उसकी फोटो लेकर विभाग को व्हाट्सएप पर भेजने को कहा गया है, जिसके बाद उस पर ऑनलाइन चालान किया जाएगा। सड़क सुरक्षा के साथ-साथ ड्राइवरों के लिए ड्रेस कोड भी अनिवार्य कर दिया गया है। डीटीओ ने बताया कि झारखंड सरकार के आदेशानुसार ऑटो चालकों को काँखी रंग और ई-रिक्शा चालकों को नीले रंग की यूनिफॉर्म पहननी होगी। इस संबंध में ऑटो चालक संघ से पूर्व में चर्चा की गई है और आम सूचना भी समाचार पत्रों में जारी कर दी गई है।
