हेल्थ मैंनजमेंट इनफॉर्मेशन सिस्टम की मजबूती को लेकर बैठक संपन्न

360° Ek Sandesh Live Health


SUNIL
रांची : रिम्स व पीएसआई इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में हेल्थ मैनेजमेंट इनफॉर्मेशन सिस्टम की मजबूती के लिए बैठक का आयोजन गुरूवार को चिकित्सा अधीक्षक रिम्स रांची की अध्यक्षता में की गई। बैठक में प्रसूति एवं स्त्री रोग, मेडिसिन, ब्लड बैंक, पैथोलॉजी, सी एम आर डी विभाग के साथ साथ पी एस एम विभाग से पी जी स्टूडेंट्स, इंटर्न ने भाग लिया। बैठक में डॉ हिरेंद्र बिरुवा ने रिम्स की ओर से सभी विभागों से समय से अपना डेटा मेडिकल रिकॉर्ड डिपार्टमेंट मेंं जमा करने को कहां, जिससे वहां से डेटा एच एम आई एस पोर्टल पर समय से अपलोड किया जा सके। बैठक में डॉ रंजीत प्रसाद नोडल अधिकारी राज्य डेटा सेल ने सभी प्रतिभागियों से पोर्टल से संबंधित विषय पर विस्तार से चर्चा की। सुबोध कुमार राज्य डेटा प्रबंधक ने एच एम आई एस डेटा के फॉर्मेट के ऊपर विस्तार से चर्चा की। बैठक में डॉ एस बी सिंह, नीलेश कुमार राज्य प्रमुख पी एस आई इंडिया, सुनील कुमार पी एस आई इंडिया, संजय कुमार तिवारी जिला डाटा प्रबंधक, मनिंदर पटेल, प्रणव कुमार झा पी एस आई इंडिया से उपस्थित थे एवं बैठक के दौरान प्रतिभागियों से एच एम आई एस रिपोर्ट से संबंधित विषय पर चर्चा की।——————————————-