हेमंत सोरेन को बेल मिलना सत्य की हुई जीत – संजय 

Politics States

Eksandeshlive Desk

झुमरीतिलैया: पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को हाईकार्ट से बेल मिलने पर झामुमो जिला प्रवक्ता संजय साजन ने ख़ुशी व्यक्त करते हुए कहा कि न्यायालय से बेल मिलना भी न्याय की एक शुरुआत है। उक्त जानकारी उन्होंने एक प्रेसबयान जारी कर दी .उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम को बेल मिलना सत्य की जीत हुई है। बीजेपी ने झूठे मामले में इतने दिनों तक उलझा कर रखा था, अंतोगत्वा न्याय की जीत हुई है। उन्होंने कहा कि हमलोगों को न्यायालय पर पूरा विश्वास था कि वहां से न्याय जरूर मिलेगा। बीजेपी के षड्यंत्र का बहुत जल्द पर्दाफाश होगा। झामुमो नेता श्री साजन ने कहा कि पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को बेल मिलने से पार्टी कार्यकर्ताओं में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है। विधानसभा चुनाव में झामुमो मजबूती से गठबंधन के साथियों के साथ चुनावी मैदान में उतरेगी। विधानसभा चुनाव में बीजेपी को भारी निराशा हाथ लगने वाली है।उन्होंने कहा भाजपा चुनाव परिणाम में ढाई अंक भी नहीं छू पाएगी। उन्होंने कहा कि जिस तरह से अदालत से बेल मिला है,बहुत जल्द आरोप मुक्त भी हो जायेंगे।

उन्होंने कहा कि राजनीति की साजिश के तहत उन्हें ईडी द्वारा गिरफ्तार किए गए थे, जिस तरह से उन्हें साजिश के तहत आरोप लगाया गया था,माननीय उच्च न्यालय द्वारा उन्हें जमानत हो जाने के बाद उन्हें न्याय मिला है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने ईडी के माध्यम से एक झूठा मुकदमा दायर कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था, इसका परिणाम लोकसभा चुनाव पर पड़ा, और इंडिया गठबंधन ने 5 सीट जीतकर भाजपा को करारा जवाब दिया।

Spread the love