हेमंत सोरेन ने की एयर एंबुलेंस सेवा की शुरुआत, कहा- सभी को मिलेगा इसका लाभ

Ek Sandesh Live States

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्यवासियों को बड़ी सौगात दी है. सीएम ने  रांची स्थित बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से एयर एंबुलेंस सेवा का शुभांरभ किया. इस दौरान राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, मंत्री बादल पत्रलेख, विधायक इरफान अंसारी और वरीय पदाधिकारी मौजूद रहें. बता दें कि ये रांची के अलावा भी कई शहरों में मिलेगी. जिसमें देवघर, बोकारो, जमशेदपुर, दुमका, गिरिडीह जैसे तमाम शहर शामिल हैं.

बन्ना गुप्ता ने कहा- मिल का पत्थर साबित होगी  ये सेवा

वहीं, इस सेवा की शुरुआत के बात स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि ये सुविधा राज्यवासियों के लिए मिल का पत्थर साबित होगी. इस सेवा की जरुरत राज्यवासियों को पहले से ही थी. इसके लिए हम सीएम हेमंत सोरेन से बात भी करते रहते थे. तो उन्होंने कहा कि इसकी शुरुआत स्थायी तौर से ही की जानी चाहिए और आज राज्य को ये सौगात मिली है.

सीएम हेमंत सोरेन ने कही ये बात

वहीं, एयर एंबेलेंस सेवा की शुरुआत के बात सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि इसकी सुविधा राज्य के हर तबके के लोगों को दी जाएगी. हमने राज्य के लोगों के लिए एंबुलेंस सेवा दी है, जहां एंबुलेंस नहीं जा सकती है वहां हमने बाइक एंबुलेंस की सुविधा दी. और अब एयर एंबुलेंस सेवा की शुरुआत हो गई है. इसका लाभ राज्य के हर लोग उठा सकते हैं. उन्होंने कहा कि इसकी शुरुआत की घोषणा से अबतक दिए गए नंबर पर करीब 200 से 250 लोगों ने संपर्क किया है. ऐसे में ये सेवा आने वाले दिनों में काफी लोगों की जान बचा सकती है. वहीं, हेमंत सोरेन ने कहा कि ये सेवा उनलोगों को भी दी जाएगी जो पैसे नहीं दे पाएंगे.