हेमंत सोरेन के जूता पॉलिस करते इस तस्वीर की पूरी सच्चाई, जानिए

States

एक तस्वीर है जो इन दिनों झारखंड में खूब वायरल चल रही है. तस्वीर में झारखंड के वर्तमान मुख्यमंत्री हैं. मुख्यमंत्री के कंधे पर उजला गमछा है और हाथ में काले रंग का खूब महंगा जूता भी है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के इस फोटो को देख पार्टी के समर्थक फूले नहीं समा रहे हैं. कह रहे हैं कि देखिए हमारे पार्टी के नेता मोदी जी से भी आम हैं. वहीं, विरोधी इस तस्वीर को देखकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के मजे ले रहे हैं. कुछ सोशल मीडिया यूजर हेमंत सोरेन की इस फोटो को फेक तक बता रहे हैं. फोटो वायरल देख हमने भी सोचा कि क्यों ना आज इस फोटो की असल पड़ताल की जाए. हम आपको बताते हैं कि मुख्यमंत्री के इस वायरल फोटो की असल सच्चाई क्या है.

बहरहाल, इस फोटो की सत्ययता को जांचने के लिए हमने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के फेसबुक खंगाल लिया. पर कुछ हाथ नहीं आया. पर हेंमत सोरेन के ही ट्विटर हेंडल से साल 2019 के एक ट्वीट ने हमारे काम को आसान कर दिया.

तब हेमंत सोरेन झारखंड के मुख्यमंत्री नही थे. वे विधानसभा चुनाव की तैयारियों के लिए एक जनसभा को संबोधित करने जा रहे थे. घर से निकलने से पहले हेमंत ने एक फोटो ट्विटर पर ट्वीट किया था, जिसका कैप्शन था “चुनाव प्रचार में जाने से पहले की तैयारी.” वैसे सोशल मीडिया के चलते हमे 2019 की फोटो 2023 में  देखने को मिल रहा जहां हेमंत सोरेन इस अवतार में हमे दिख रहें हैं.