Eksandeshlive Desk
पश्चिम सिंहभूम : जिले के टोंटो प्रखंड में सोमवार को लोकेसाई से रेंगड़ाहातु स्कूल चौक तक लगभग 25 किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण कार्य की शुरुआत भूमि पूजन के साथ हुई। इस अवसर पर झारखंड सरकार में मंत्री दीपक बिरुवा ने कहा कि हेमंत सरकार के कार्यकाल में राज्यभर में सड़क और पुलिया निर्माण कार्यों में ऐतिहासिक तेजी आई है। उन्होंने कहा कि यह सड़क वर्षों से लंबित थी, जिसे अब पूरा किया जा रहा है। मंत्री ने बताया कि कोल्हान क्षेत्र के प्रसिद्ध आंदोलनकारी नेता केसी हेंब्रम ने इस सड़क के निर्माण के लिए लगातार संघर्ष किया था। उन्होंने निर्माण की गुणवत्ता सुनिश्चित करने और इसे समय पर पूरा करने का भरोसा दिलाया।
मंत्री ने कहा कि वन विभाग से समय पर एनओसी (अनापत्ति प्रमाण पत्र) नहीं मिलने के कारण झारखंड में कई विकास परियोजनाएं, विशेषकर सड़क निर्माण, प्रभावित हो रही हैं। फिर भी राज्य सरकार ने गैर-अर्जित वन क्षेत्रों में सड़क निर्माण को गति दी है। उन्होंने यह भी कहा कि टोंटो प्रखंड के अन्य वन क्षेत्रों को भी सड़क नेटवर्क से जोड़ा जाएगा। इस परियोजना को लेकर पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि संवेदक को समय सीमा के भीतर काम पूरा करने के निर्देश दिए जा चुके हैं और कार्य निर्धारित अवधि में पूरा होगा। भूमि पूजन समारोह में टोंटो के बीडीओ ललित कुमार भगत, सीडीपीओ राफेल मुर्मू, थाना प्रभारी सुकुमार हेंब्रम सहित झारखंड मुक्ति मोर्चा के कई वरिष्ठ पदाधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि और सैकड़ों ग्रामीण एवं पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।