sunil
रांची: अंचल कार्यालयों में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए बीजेपी कार्यकतार्ओं जिले के विभिन्न प्रखंड और अंचल कार्यालयों पर धरना दिया गया । इसी कड़ी में भाजपा कांके, मेसरा और पिठोरिया मंडल ने सोमवार को प्रखंड कार्यालय पर सोमवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। धरना-प्रदर्शन के दौरान अबुआ आवास,दाखिल खारिज, आॅनलाइन पंजी में सुधार को लेकर हल्लाबोल प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान भाजपा के राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने कहा कि राज्य के सभी बीडीओ और सीओ गरीबों का दोहन कर लोकतंत्र पर हमला बोल रहे हैं। गरीबों की आह इन्हें जेल की सलाखों के पीछे लेकर जायेगी। कार्यक्रम में पूर्व जिला परिषद सदस्य अनिल टाइगर महतो,कमलेश राम,जिप सदस्य सुषमा देवी,किरण देवी,रामलखन मुंडा,ठानो मुंडा,शनु महतो,प्रभात भूषण,शत्रुघन साहू,मुन्नी देवी ने भी अपनी बात रखी। प्रदर्शन के दौरान लोगों ने अपने हाथों में कांके सीओ गरीबों को लूटना बंद करो और अबुआ आवास के नाम पर लूटना बंद करो के नारों की तख्तियां लेकर अपना रोष जाहिर किया।