ग्रामसभा में ग्रामीणों का फैसला ऑनलाइन रसीद के लिये करेगें आंदोलन

States

Eksandeshlive Desk
लातेहारः  सदर प्रखंड के दुगिला ग्राम के ग्रामीणों ने पूर्वजों की ऑफलाइन रसीद को ऑनलाइन करने की मांग को लेकर आंदोलन करेगें। मंगलवार को ग्रामीणों ने दुगिला ग्राम के चारमुहान में ग्रामसभा की है। ग्रामसभा में यह निर्णय लिया गया कि यदि दुगिला गांव के उनके पूर्वजों की जमीन को ऑफलाइन से ऑनलाइन नहीं किया जाता है तो अंचल व समाहरणालय का घेराव किया जायेगा। ग्रामसभा में ग्रामीणों ने प्रशासन के विरोध में जमकर नारेबाजी की ग्रामीणों ने कहा कि आदेश के बावजूद भी लातेहार अंचल में ऑनलाइन रसीद नहीं काटा जा रहा है। इस कारण ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है पहले ही उपायुक्त जिला पुलिस अधीक्षक और अंचल कार्यालय को आवेदन दिया जा चुका है। बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं हो रही है ग्राम सभा में ग्राम प्रधान सुरेश उरांव , रीझु उरांव , नरेश उरांव , सुखिया देवी कमलेश उरांव समेत सैकड़ो लोग शामिल थे।