हेमावती देवी को पक्का आवास का सपना होगा साकार

360° Ek Sandesh Live

आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में मिल रहा अबुआ आवास योजना का लाभ

Eksandeshlive Desk

हुसैनाबाद/पलामू: हुसैनाबाद प्रखंड अंतर्गत कबरा कला गांव निवासी हेमावती देवी को पक्का आवास निर्माण का सपना साकार होगा। अबुआ आवास योजना के तहत हेमावती को रसोई घर के साथ-साथ तीन कमरों का पक्का मकान का निर्माण हो सकेगा। आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत हुसैनाबाद प्रखंड क्षेत्र में लगाए गए शिविर में हेमावती ने अबुआ आवास के लिए आवेदन दिया। आवेदन की पावती उसे मिल गई है। प्रक्रियाओं के बाद आवास की स्वीकृति मिल जाएगी। हेमावती का कहना है कि आवास संबंधी योजना को लाकर सरकार ने गरीबों को पक्का घर देने का कार्य कर रही है। इसका लाभ पाकर वह अच्छे आवास का निर्माण करेगी। उन्होंने बताया कि उनके जैसे कई जरूरतमंद इस योजना से लाभान्वित होंगे और उनका पक्का मकान बन सकेगा।

ग्रामीण क्षेत्रों में सभी पात्र आवास विभिन्न परिवारों और कच्चे तथा जीर्ण-शीर्ण घरों में रहने वाले परिवारों को सम्मानजनक जीवन जीने के लिए बुनियादी सुविधाओं के साथ-साथ राज्य सरकार पक्का आवास उपलब्ध करा रही है। इसके तहत लाभुक को तीन कमरों का पक्का मकान एवं रसोई घर का निर्माण कराया जाएगा। इस योजना का लाभ कच्चे घरों में रहने वाले परिवार, आवासविहिन एवं निराश्रित परिवार, विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूह (पीवीटीजी) के परिवार, प्राकृतिक आपदा के शिकार परिवार, कानूनी तौर पर रिहा किए गए बंधुआ मजदूर इस योजना के लाभ हेतु पात्र होंगे। साथ ही वैसे परिवार जिन्हें राज्य सरकार अथवा केंद्र सरकार द्वारा संचालित आवास योजना यथा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर आवास योजना/बिरसा आवास योजना/ इंदिरा गांधी आवास योजना इत्यादि आवास का लाभ नहीं दिया गया हो। इस योजना के तहत योग्य लाभुक आवास का निर्माण न्यूनतम 31 वर्ग मीटर में कर सकेंगे। प्रति यूनिट आवास की सहायता राशि 2 लाख रुपए दी जाएगी। इस योजना का लाभ लेने के लिए आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रखंडों, पंचायतों में लगाये जा रहे शिविर में आवेदन की जा सकती है। साथ ही पंचायत के मुखिया, प्रखंड कार्यालय में संपर्क योजना का लाभ प्राप्त किया जा सकता है।