Eksandeshlive Desk
रांची : बांग्लादेश में आरक्षण के खिलाफ चल रहे आंदोलन के हिंसक रूप लेने के बाद बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपना इस्तीफा सौंप दिया। आरक्षण के मुद्दे पर शुरू हुआ आन्दोलन अब हिंदुओं के खिलाफ हो गया है। प्रदर्शनकारी हिंदुओं को निशाना बना रहे हैं और जानबूझकर हत्याएं की जा रही हैं। हिंदू घरों पर हमले, दुकानों की लूट, तोड़फोड़, मंदिरों में आगजनी और बलात्कार लगातार हो रहे हैं। इससे अल्पसंख्यक हिन्दू समुदाय में भय का माहौल पैदा हो गया है। भले ही बांग्लादेश की सेना ने हिंदुओं की रक्षा करने का वादा किया है, लेकिन भारत सरकार को इस पर भरोसा नहीं करना चाहिए और वहां के हिंदू समुदाय और मंदिरों की रक्षा के लिए तत्काल कदम उठाने चाहिए। ऐसी मांग हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा उपायुक्त रांची के माध्यम से ज्ञापन देकर की गयी है।
ज्ञापन देने के लिए राष्ट्र सेवा फाउंडेशन के उपाध्यक्ष सुनील सिंह, प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती सोनी सिंह, उपन्यासकार रेणुका तिवारी, प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव, ऐश्वर्या सहाय, श्री मुन्ना यादव, प्रभु वैष्णव एवं हिन्दू जन जागृति समिति की श्रीमती पूजा चौहान उपस्थित थीं।