हिंदू नवजागरण मंच ने मंगल मिलन में किया अध्यात्म,, सेवा और स्वास्थ्य पर परिचर्चा

Religious States

Eksandeshlive Desk
मोतिहारी : हिंदू नवजागरण मंच के तत्वावधान में नगर मंगल मिलन का आयोजन नरसिंह बाबा मंदिर परिसर में किया गया। मंगल मिलन का प्रारंभ हनुमान चालीसा के सामुहिक पाठ से किया गया। तत्पश्चात 15-15 मिनट के आध्यात्मिक, स्वास्थ्य, सामाजिक एवं संगठन सत्र में संबंधित विषयों पर चर्चा हुई। हिंदू जगेगा विश्व जगेगा मंगल गीत से कार्यक्रम का समापन हुआ।इस अवसर पर नगर मुख्य कार्यकारी राममनोहर ने कहा कि मंगल मिलन एक साप्ताहिक मिलन है जो प्रत्येक मंगलवार को एक घंटे के लिए किया जाता है। मोतिहारी के करीब दस मुहल्लों में नियमित साप्ताहिक मंगल मिलन होते हैं मोतिहारी नगर के सभी मुहल्लों में मंगल मिलन का विस्तार हो इस हेतु तीन माह पर नगर मंगल मिलन किया जाता है। जिला मुख्य कार्यकारी दिनेश कुमार ने कहा कि समाज को संगठित एवं संस्कारित करने के लिए अपने जिला में मंगल मिलन का एक अभिनव प्रयोग हिंदू नवजागरण मंच ने शुरू किया है जिसके सकारात्मक परिणाम मिल रहें हैं। मंगल मिलन में शंभु प्रसाद जायसवाल,राजनारायण तिवारी, आंनद प्रकाश केशरी, मुन्ना श्रीवास्तव, चंद्रिका सिंह,दीपक कुमार चौधरी,अमित कुमार,ऋषभ मिश्र,मनीष शाही,पवन कुमार, संतोष कुमार, अभीजित कुमार, संजय पटेल, रामेश्वर यादव , विनोद राय आदि उपस्थित थे।