Eksandesh Desk
हजारीबाग: शहर के सबसे व्यस्त और चर्चित इलाकों में शुमार हजारीबाग झील क्षेत्र में सोमवार को उस समय सनसनी फैल गई जब त्रिमूर्ति स्थान के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ। शव त्रिमूर्ति चौक से डीवीसी की ओर जाने वाली सड़क किनारे पड़ा मिला, जिसे राहगीरों ने सबसे पहले देखा। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय समाजसेवी एवं मुक्ति सेवा संस्थान के सचिव नीरज पासवान मौके पर पहुंचे और तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस की देखरेख में शव को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया, जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक की उम्र लगभग 40 से 45 वर्ष के बीच बताई जा रही है। हालांकि, अब तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है। शव पर किसी प्रकार के गहरे चोट के निशान या संघर्ष के स्पष्ट प्रमाण नहीं मिले हैं, जिससे मामला रहस्यमय बन गया है। प्रथम दृष्टया यह मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है।
पुलिस विभाग ने आसपास के थानों से गुमशुदगी की रिपोर्ट मंगवाई है और शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। अधिकारियों का कहना है कि मृत्यु के कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगी।
घटना की खबर फैलते ही झील क्षेत्र में लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों के बीच कई तरह की चर्चा और आशंका भी देखी जा रही है। वहीं, पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है और भरोसा दिलाया है कि जांच के बाद जल्द ही पूरी स्थिति स्पष्ट कर दी जाएगी। फिलहाल झील क्षेत्र में एहतियातन पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है, ताकि किसी तरह की अफरा-तफरी की स्थिति न बन पाए।