हजारीबाग जिला टेबल टेनिस संघ के द्वारा टेबल टेनिस टूर्नामेंट का हुआ आयोजन

Sports States

Eksandeshlive Desk

हजारीबाग: जिले में खेल के प्रति खिलाड़ी प्रतिदिन एक नए आयाम पर स्थापित हो रहे हैं इसी दृष्टिकोण से हर खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखला कर हजारीबाग का नाम रोशन कर रहे हैं इसी कमी विश्व टेबल टेनिस दिवस के शुभ अवसर पर मौलाना अब्दुल कलाम इनडोर स्टेडियम में एकदिवसीय टूर्नामेंट का आयोजन हजारीबाग जिला टेबल टेनिस संघ के द्वारा किया गया टूर्नामेंट दो भागों में आयोजित किया गया। इस टूर्नामेंट में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में युवा समाजसेवी सह ओलंपिक संघ के अध्यक्ष हर्ष अजमेरा शामिल हुए।संघ के उपाध्यक्ष सोम अग्रवाल जो झारखंड टेबल टेनिसन के महिला विन की सदस्य हैं उन्होंने मुख्य अतिथि हर्ष अजमेरा को फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत हुआ अभिनंदन किया इसके बाद टूर्नामेंट रूप से प्रारंभ हुआ टूर्नामेंट में विजेता मुकुंद बादल,सात्विक केजरीवाल,आण्वी गोयल वही ग्रुप बी में सुमित कुमार, तन्मय एवं सात्विक ने जीत हासिल किया है। वही टूर्नामेंट के दौरान खेल मे राज्य स्तर का प्रतिनिधित्व करने वाले सभी लोगो को सम्मानित किया गया।मौके पर हर्ष अजमेरा ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्व टेबल टेनिस दिवस के दिन एकदिवसीय टूर्नामेंट का आयोजन हुआ। यह आयोजन टेबल टेनिस को बढ़ावा देने पूरे देश भर में आयोजित किया जाता है इसी के दृष्टिकोण से हजारीबाग जिले में भी आयोजित किया गया था। सफल खिलाड़ियों को बहुत-बहुत बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं। साथ ही कहा की कम संसाधन में खिलाड़ी अपनी मेहनत के बदौलत जिस मुकाम तक पहुंचे हैं. अगर उन्हें और बेहतर संसाधन उपलब्ध करा दिया जाए तो निश्चित ही यहां के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिताओं में भी मेडल प्राप्त करेंगे, जिस प्रकार की भी सहायता की आवश्यकता होगी हम सभी आपके साथ है और जरूरी चीजों को उपलब्ध कराने में हमारी जब भी जरूरत हो आप कहें मैं आपके साथ हूं। बच्चों के लिए बेहतर प्लेटफॉर्म उपलब्ध करा रहा है खिलाड़ी लगातार मेहनत करें निश्चित ही सफलता प्राप्त करेंगे।

इस मौके पर हजारीबाग टेबल टेनिस संघ के भैया मुरारी  अमित मल्होत्रा सोमा अग्रवाल बहादुर राम सत्यम शुभम प्रतीक कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।