Eksandeshlive Desk
हजारीबाग : अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के भव्य मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर पूरे देश में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इन्हीं कार्यक्रमों के बीच हजारीबाग शहर से ध्वज बनकर अयोध्या नगरी भेजने की तैयारी की जा रही है। जानकारी के अनुसार यह दूसरी ध्वज है जो अयोध्या नगरी पहुंच रही है। इससे पूर्व एक ध्वज वीर वस्त्रालय के प्रतिष्ठान से अयोध्या नगरी के लिए भेजी जा रही है। शहर के मेन रोड खण्डेलवाल बुक डिपो के समीप हजारीमल हैंडलूम (अग्रवाल) में 45 फीट लंबी एवं 50 फीट चौड़ी ध्वज को बनाया जा रहा है। यह ध्वज अयोध्या नगरी में 100 फीट लंबी बास तथा स्टील के पाइप में लहराया जाएगा। संचालक ने बताया कि यह बड़े झंडे का आर्डर शहर के बड़ा बाजार निवासी नवल किशोर खंडेलवाल के द्वारा दिया गया है। इस ध्वज को बनाने में करीबन 8 दिन लगे हैं तथा इसकी लागत करीबन 11 हजार रुपए आई है। जिसमे 150 सौ मीटर कपड़े का उपयोग किया गया है, इस भव्य ध्वज को शमशेर खान के द्वारा शीला गया है। प्रतिष्ठान में पिछले 35 वर्षों से शमशेर खान कार्य कर रहे हैं। रामनवमी, सावन तथा विभिन्न उत्सव एवं पर्व त्यौहार पर इनके द्वारा ध्वज शीला जाता है।
बातचीत के दौरान शमशेर खान ने बताया कि पिछले 35 वर्षों से कार्य कर रहा हूं। मेरे द्वारा शीला गया ध्वज अयोध्या नगरी जा रहा है यह मेरे लिए काफी खुशी की बात है। इस झंडे को 15 भाग में शीला गया है। जिसमें एक मूर्ति भगवान हनुमान का लगाया गया है।संचालक अनूप अग्रवाल ने बताया कि प्रभु श्री राम की कृपा से पिछले कई वर्षों से प्रतिष्ठान में ध्वज बनाने का कार्य चल रहा है। हमें बहुत खुशी है कि हमारे दुकान में बनाई गई ध्वज मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या में लहराया जाएगा। हमारे दुकान के समस्त कर्मचारियों तथा इसे सिलने वाले मुस्लिम समुदाय से आते हैं शमशेर खान उनमें भी एक अलग खुशी देखने को मिल रही है। इस ध्वज को सिलने में करीब 8 दिन लगे हैं तथा इसकी लागत करीब 11 हजार रुपए आई है।