40 फीट लंबा 42 फीट चौड़ा ध्वज बनाने में लगा है 115 मीटर कपड़ा
प्रमोद खंडेलवाल
हजारीबाग: अयोध्या मे हजारीबाग का बना महावीर झंडा लगेगा.40 फीट लंबा 42 फीट चौड़ा झंडा बनाने का ऑर्डर नवल किशोर खंडेलवाल ने दिया है .नवल किशोर खंडेलवाल 81 वर्ष के हैं . वे खुद झंडा लेकर अयोध्या जाने वाले हैं. नवल किशोर खंडेलवाल बताते हैं कि जब बाबरी मस्जिद ढाने के लिए कार सेवक निकले थे तो रास्ते में ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था. 3 महीने तक हजारीबाग सेंट्रल जेल में रखा गया था. राम मंदिर बनकर तैयार हो रहा है और भगवान श्री राम के प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा होने जा रहा है .ऐसे में खुशी का ठिकाना नहीं है .जिसके लिए लोगों ने संघर्ष किया था वह सपना आज पूरा हो रहा है.
बड़ी बाजार के वीर वस्त्रालय में झंडा का निर्माण कराया जा रहा है. वीर वस्त्रालय पिछले 50 सालों से झंडा बनाने का व्यवसाय कर रहा है. तीन पीढ़ी के लोग इसमें लगे हुए हैं. इस दुकान की खासियत यही है कि झंडा गुलाम जिलानी बना रहे हैं .वे भी इस बात को लेकर बेहद खुश है कि उनका बनाया हुआ झंडा अयोध्या में लगने वाला है.गुलाम जिलानी पिछले तीन पीढ़ी से हनुमान झंडा बना रहे हैं. अयोध्या में जो झंडा जा रहा है उसे भी गुलाम जिलानी ने बड़े शिद्दत के साथ बनाया है .उनका भी कहना है कि जब यह झंडा अयोध्या में लहराएगा तो हजारीबाग के राम भक्तों का सीना चौड़ा हो जाएगा. झंडा बनाने में 115 मीटर कपड़ा लगा है. इसमें दो मूर्ति बनाए गए हैं. एक मूर्ति बजरंगबली का है जो 6 फीट का है .दूसरा 4 फीट का मूर्ति भगवान श्री राम लक्ष्मण और बजरंगबली का है. जिसे आकर्षक रूप से सजाया गया है .बताया जाता है कि इस झंडे को लगाने के लिए 100 फीट से ऊंचा बांस की आवश्यकता पड़ेगी. वीर वस्त्रालय के संचालक देवेंद्र जैन बताते हैं कि हजारीबाग का रामनवमी पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. ऐसे मैं यहां से झंडा बनाकर जाना खुशी की बात है.