हजारीबाग में महिला से 50 हजार ले भागे बदमाश

Crime

Eksandeshlive Desk

हजारीबाग : हजारीबाग के इंद्रपुरी चौक में मंगलवार को बाल विकास परियोजना की महिला पर्यवेक्षिका से 50 हजार रुपये की लूट की घटना सामने आई है। बाइक सवार तीन बदमाशों ने उनके कंधे पर लटकते बैग को छिनकर भाग निकले। बैग बचाने के चक्कर में वो सड़क पर भी गिर गई। उनके चेहरे पर काफी चोट लगी है।

मेरु निवासी महिला पर्यवेक्षिका ने कहा कि वह बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से 50 हजार रुपये निकाल कर पैदल ही ऑटो पकड़ने के लिए जा रही थी। जैसे ही वह इंद्रपुरी चौक के पास पहुंची, एक बाइक पर सवार तीन युवक पीछे से आ गए। उन्होंने बैग छीना और तेजी से भाग निकले। बैग में मोबाइल सहित अन्य जरूरी कागजात भी थे। घटना की जानकारी आसपास के लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई।

Spread the love